हल्द्वानी, जनवरी 7 -- हल्द्वानी। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर में गोल्ज्यू देवता की पूजा-अर्चना के साथ बुधवार को उत्तरायणी मेले का शुभारंभ हुआ। पहले दिन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेले में करीब 120 स्टॉल लगाए गए हैं। पहाड़ी उत्पादों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र हैं। यहां पहाड़ी व्यंजन, दालें, अचार, ऊनी कपड़े समेत अन्य पहाड़ी उत्पाद उपलब्ध हैं। मेला परिसर में झूले, फूड स्टॉल भी लगाए गए हैं। मंच अध्यक्ष खड़क सिंह बगड़वाल ने बताया कि मेले में आठ दिन तक रोजाना कई प्रकार की गतिविधियों को आयोजन किया जाएगा। कुमाउनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, झोड़ा, लोकगीत व लोकनृत्य प्रतियोगिताएं होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...