मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरनगर। श्रीगोलोक गोपेश्वर तीर्थ में श्रीराधा माधवजी के 23वें भव्य पाटोत्सव का सोमवार से शुभारंभ हुआ। प्रथम दिन गोलोक धाम से जुड़े 108 परिवारों ने ध्वज पूजन कर ध्वज को मंदिर पर स्थापित किया। मंगलवार को भव्य पालकी विहार यात्रा निकाली जाएगी। गांधी कॉलोनी स्थित श्रीगोलोक गोपेश्वर तीर्थ में सोमवार से शुरू हुए भव्य पाटोत्सव का शुभारंभ श्रीगणेश पूजन से किया गया। इसके बाद मंदिर से जुड़े 108 परिवारों ने ध्वज पूजन किया, जिसके बाद ध्वज को मंदिर पर स्थापित किया गया। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने ढोल-मंजीरे की धुन पर नृत्य व भजन-संकीर्तन करते हुए श्रीगोलोक धाम की परिक्रमा की। इस दौरान श्रीराधा नाम के मधुर संकीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिपूर्ण हो उठा। गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसाइटी अध्यक्ष पवन छाबड़ा ने बताया कि मंगलवार को पाटोत...