बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- गोलों की बरसात के बीच बांग्लादेशी शेरों ने चीनी ताइपे को दबोचा पूल-बी के महत्वपूर्ण मुकाबले में 8-3 से हासिल की जीत बिहारशरीफ/राजगीर, हिन्दुस्तान टीम। एशिया कप मेंस हॉकी टूर्नामेंट में शनिवार को पहला मैच पूल-बी में बांग्लादेश व चीनी ताइपे के बीच खेला गया। अपना पहला मुकाबला हार चुकी दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला था। महत्वपूर्ण मुकाबले में बांग्लादेशी शेरों ने चीनी ताइपे को दबोच लिया। गोलों की बरसात के बीच बांग्लादेश ने 8-3 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। टूर्नामेंट में खेले गये पांच मुकाबलों में सबसे अधिक 11 गोल इस मैच में हुए। पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया था। अगले क्वार्टर में भी यही कहानी रही। दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया। हाफ टाइम तक दोनों टीमे...