हापुड़, दिसम्बर 16 -- पिलखुवा। शहर के मोहल्ला कृष्णगंज में खाद्य विभाग की टीम ने एक किराना स्टोर पर जांच के दौरान गोले के पेड़े का नमूना लेकर परीक्षण के लिए भेजा। खाद्य आपूर्ति अधिकारी आरपी गंगवार ने बताया कि नियमित निरीक्षण अभियान के तहत किराना स्टोर की जांच की गई। जांच के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, भंडारण और स्वच्छता की स्थिति परखी गई। स्टोर पर रखा गोले का पेड़ा खुले में मिलने पर उसकी गुणवत्ता को लेकर संदेह जताया गया। बच्चों द्वारा अधिक उपयोग में लाई जाने वाली इस मिठाई को देखते हुए विभाग ने सतर्कता बरतते हुए नमूना सील कर लिया। उन्होंने बताया कि नमूना प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...