नैनीताल, जून 11 -- नैनीताल। नैनीताल के ठंडी सड़क स्थित मां पाषाण देवी मंदिर में बुधवार को श्रीमदभागवत ज्ञान यज्ञ कथा प्रवचन का समापन हुआ। आयोजक आचार्य राकेश तिवारी ने बताया कि शुभारंभ 5 जून गुरुवार को किया गया था और बुधवार को इसका समापन किया गया है। आचार्य कैलाश चंद्र सुयाल ने भागवत कथा संपन्न कराई और बुधवार को प्रात: गणेश पूजन कर्म के बाद हवन पूर्णाहूति, व्यास पूजन और फिर विशाल भंडारा लगा। इस दौरान काशी से आए पंडित परमात्मा राम दुबे, रजनीश मिश्रा, प्रशांत तिवारी, बलराम दुबे सहित रमेश कांडपाल, सनी राठौर, शेखरानन्द त्रिपाठी, चन्दन मेहरा, उमापति जोशी, सरला जोशी, जगदीश सुयाल, घनश्याम ढोलगाई, मंजू रौतेला, भारती साह, सन्नू काण्डपाल, विपिन चंद्र, हरीश लाल साह, खजान सिंह डंगवाल, पूरन सिंह अधिकारी, सुमन साह, भगवान सिंह बोरा, मंजू अधिकारी, राजू वर...