बरेली, मई 19 -- बरेली। गोलू देवता मंदिर ग्राम सूरला भोजीपुरा में 10 जून को मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर के संस्थापक डॉ. महेंद्र कुमार सक्सेना ने बताया कि मंदिर के शिलान्यास के दूसरे वार्षिकोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पारस ने सभी श्रद्धालुओं से मंदिर पर 10 जून को पूजा-अर्चना के आने व प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है। बताया कि नौ जून को सुबह 10 बजे अखंड रामायण पाठ का आरंभ होगा। 10 जून को हवन-पूजन पूर्वाह्न 11 बजे होगा। 12 बजे कन्याभोज के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...