मेरठ, अक्टूबर 20 -- मेरठ। मेरठ पुलिस, गोलू गैंग के सरगना शिवम उर्फ गोलू और उसके साथी प्रवीण को रिमांड पर लेकर आई और तमंचा बरामद किया है। आरोपियों ने फलावदा के खाता गांव निवासी युवक से एक लाख रुपये रंगदारी मांगी थी और रकम नहीं देने पर फायरिंग की थी। आरोपियों ने बहसूमा में गैंगवार के चलते कालू गैंग के सदस्यों पर गोलियां बरसाईं थी, जिसे लेकर मुकदमा दर्ज हुआ था। इन दोनों मामलों को लेकर मेरठ पुलिस के टारगेट पर शिवम उर्फ गोलू आ गया था। पुलिस से बचने के लिए शिवम ने देहरादून कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। आरोपी को मेरठ पुलिस देहरादून से कस्टडी रिमांड पर लेकर आई थी। शिवम उर्फ गोलू फलावदा थाने का हिस्ट्रशीटर है और उसके खिलाफ 21 मुकदमे हैं। आरोपी का हिस्ट्रीशीट नंबर 107-ए है और गिरोह भी डी-183 पंजीकृत है। फलावदा थानाक्षेत्र के गांव खाता निवासी अमित कु...