बलरामपुर, नवम्बर 10 -- गैसड़ी,संवाददाता। श्री भगवती आदर्श जनजातीय विद्यालय बालापुर में आठ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ महाराणा प्रताप जनजातीय सेवा संस्थान के अध्यक्ष मदन लाल जायसवाल ने किया। उद्घाटन मैच में गोलू की उम्दा पारी की बदौलत बलरामपुर की टीम ने 72 रनों से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। बेहतर प्रदर्शन के लिए गोलू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में टॉस जीत कर बलरामपुर टीम ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 116 रन बनाए। जिसमें गोलू ने 52 रनों की तेज पारी खली। जवाब में खाखादेई की टीम 44 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह बलरामपुर की टीम ने 72 रनों से मैच जीत लिया। बलरामपुर की तरफ से प्रशांत ने तीन विकेट चटकाए। बेहतर प्रदर्शन के लिए गोलू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया ग...