सीतामढ़ी, जुलाई 22 -- सोनबरसा। अपराधियों की गोली से जख्मी चावल व्यवसायी सोनेलाल महतो की पटना में इलाज के दौरान सोमवार सुबह मौत हो गयी। मौत की खबर मिलते ही चिलरा गांव में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-22 स्थित चिलरा मोड़ पर टायर जलाकर घंटों सड़क जाम किया। बांस-बल्ला लगाकर ग्रामीणों ने सभी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और हत्यारों की अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की। मृतक के परिजनों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण अब तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है। सूचना मिलते ही सोनबरसा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम हटवाया। करीब तीन घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका। ग्रामीणों ने दी चेतावनी, जल्द हो ह...