समस्तीपुर, नवम्बर 11 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र के गावपुर का छात्र आयुष को गोली मारने के मामले में उजियारपुर थाना में केस दर्ज हुआ है। गांव के वार्ड 8 निवासी आयुष के पिता विजय कुमार सिंह द्वारा उजियारपुर थाना में इस सम्बंध में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। जख्मी आयुष का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई गई है। घटना रविवार की शाम की बतायी जाती है। हालांकि गोली कैसे लगी और किसने मारी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। सोमवार को दर्ज एफआईआर के सम्बंध में उजियारपुर एसएचओ अजित कुमार ने बताया की घटना की सच्चाई का पता जख्मी युवक के होश में आने पर उसके बयान आने के बाद ही चलेगा। इधर युवक के घर पर सन्नाटे और चिंता पसरा हुआ है। गम में डूबे आयुष की दादी और दो बहनों के अनुसार घटना कैसे और कहां हुई यह स्पष्...