बेगुसराय, नवम्बर 10 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। लाखो थाना के समीप एक निजी क्लीनिक में सोमवार को गोली से जख्मी 42 वर्षीय नीरज चौधरी उर्फ बुलबुल सिंह की तीन माह बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी। वे खगड़िया जिले के चित्रगुप्तनगर थाना के सन्हौली गांव के रहने वाले थे। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची लाखो थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। उसके बाद सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पुत्र अमन कुमार ने बताया कि 13 अगस्त को मॉर्निंग वाक से लौटने के दौरान उनके पिता को बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दी थी। इससे वे खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गये थे। घटना की सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे व इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्तपाल लाया गया। वहां से रेफर होने के बाद बेहतर इलाज के लिए ब...