भागलपुर, अप्रैल 26 -- थाना क्षेत्र के शिवायडीह लैलख सड़क मार्ग बहियार में सिंघिया नाला के समीप लैलख निवासी अजय मंडल को तीन गोली मारकर घायल करने के मामले में अब घायल की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है। शुक्रवार को शहर के एक निजी अस्पताल में सफल ऑपरेशन के बाद पुलिस ने परिजनों और घायल का बयान लेकर पूछताछ की है। गुरुवार और शुक्रवार दोनों दिन घटना को लेकर परिजन से पूछताछ के बाद परिजन के द्वारा पुलिस को आवेदन दिया गया है। दिए आवेदन में घोघा थाना क्षेत्र के तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। घटना को लेकर पुलिस क्षेत्र में छापेमारी कर रही है। घायल के परिजनों ने बताया कि जमीन विवाद और अवैध संबंध का विरोध करने को लेकर पूर्व में भी जान से मारने की धमकी मिली है। सबौर थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने कहा कि प्राथमिकी ...