बलिया, दिसम्बर 14 -- बेल्थरारोड (बलिया)। गोली से घायल कस्बा निवासी आयुष यादव की शनिवार की रात वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम वाराणसी में ही कराया जा रहा है। युवक की मौत के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। सीओ रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सीओ के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते रोबिन सिंह, पवन सिं, रोहित और राज आदि ने घर जाने वाली गली में आयुष को गोली मार दिया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय मऊ रेफर कर दिया। वहां पर हालत में सुधार नहीं होने पर डाक्टरों ने बीएचयू के ट्रामा सेंटर भेज दिया जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि परिजन से मिली तह...