देवरिया, नवम्बर 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। मईल थाना क्षेत्र के जिरासों में गुरूवार को गोली लगने से घायल हुए युवक का इलाज लखनऊ में चल रहा है। जहां उसकी स्थित ठीक बताई जा रही है हलांकि ब्लड प्रेशर बढ़ जाने के चलते देर शाम तक उसका ऑपरेशन नहीं हो सका था। वहीं मामले में शुक्रवार को एसओजी व मईल पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और लोगों से बातकर जानकारी ली। हालांकि अभी तक परिजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है। थाना क्षेत्र के जिरासो के रहने वाले अनमोल मिश्र(22) पुत्र स्व. रमाकांत मिश्र अपरान्ह करीब 3:30 बजे अपने दरवाजे पर खड़े थे, कि उसी दौरान एक बाइक से हेलमेट लगाए दो बदमाश पहुंचे और अनमोल पर ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग कर दिए। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक बदमाश फरार हो गए। स्थानीय लोग अनमोल को इलाज के लिए भागलपुर ...