गोरखपुर, नवम्बर 25 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। कटसहरा बाजार में मैकेनिक को गोली मारने की वारदात में नया मोड़ आ गया है। घायल मैकेनिक बजरंगी मद्देशिया के बेटे अश्वनी गुप्ता ने पिता को दुकान के बाहर बुलाकर गोली मारने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। अश्वनी ने पुलिस को बताया कि रविवार देर शाम आरोपी उनके पिता को दुकान से बाहर बुलाकर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। बचाव में हथेली से गोली निकलने के कारण बजरंगी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज शहर के एक अस्पताल में चल रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने संतकबीरनगर जिले के थाना महुली स्थित काली जगदीशपुर निवासी आनंद सहाय पुत्र अभिनंदन सहाय, जमुनी कला निवासी शत्रुध्न सिंह पुत्र हरिहर सिंह, सुनील...