मुजफ्फरपुर, मई 12 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोली से जख्मी प्लाईवुड व्यवसायी वीरेश पोद्दार की स्थिति अब भी गंभीर बनी है। वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। उसका इलाज पटना के एक अस्पताल में चल रहा है। नगर डीएसपी ने बताया कि वीरेश पोद्दार की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है। परिजन से वह लगातार संपर्क में हैं। होश में आने के बाद उसका बयान लिया जाएगा। इसको लेकर इंतजार किया जा रहा है। नगर डीएसपी ने बताया कि पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर जानकारी जुटा रही है। सीसीटीवी फुटेज से बाइक सवार बदमाशों की पहचान की जा रही है। जानकारी हो कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बीएमपी छह के पास बीते 07 मई की सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछा कर स्कूटी से घर जा रहे वीरेश पोद्दार को तीन गोलियां मारी थी। वीरेश माखन साह चौक के पास से नाश्ता लेकर घर जा रहे थे। मा...