संतकबीरनगर, दिसम्बर 3 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में गोली से घायल गोरखपुर के युवक की उपचार के दौरान मंगलवार की देर रात केजीएमयू लखनऊ में मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था। लखनऊ में ही शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की तैयारी चल रही है। इधर पुलिस शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। गोरखपुर जिले के सहजनवा क्षेत्र के रंदौली उर्फ मठिया गांव के रहने वाले 31 वर्षीय संतोष मणि त्रिपाठी उर्फ भोला तिवारी पुत्र काशीनाथ त्रिपाठी को पैसे के लेन-देन के विवाद में सोमवार की देर शाम खलीलाबाद शहर के मेंहदावल बाईपास पर हमलावरों ने गोली मार दी थी। घायल को लोग पहले जिला अस्पताल ले गए थे,जहां से रेफर किए जाने पर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले गए। फिर वहां से गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए, वहां से उसी रात लख...