प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 23 -- ढकवा, हिन्दुस्तान संवाद। पत्नी से विवाद के बाद खुद की कनपटी पर गोली मारने से घायल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हालांकि कनपटी पर फंसी गोली निकालने के लिए दूसरे दिन भी उसका ऑपरेशन नहीं हो सका। हॉस्पिटल में उसके साथ पुलिस तैनात है। रेप के बाद युवती की हत्या के मामले में डेढ़ साल पहले जमानत पर छूटे आसपुर देवसरा के ढकवा पूरा वार्ड निवासी 28 वर्षीय विकास यादव रविवार दोपहर मां की दवा ले आने के लिए पत्नी रेनू से दो हजार रुपये की मांग की थी। इसे लेकर पत्नी से विवाद के बाद विकास ने 315 बोर के तमंचे से अपनी ही कनपटी पर गोली मार ली। परिजन उसे सीएचसी बदलापुर ले गए। वहां से जौनपुर जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी मिलते ही एसओ धीरेंद्र सिंह ठाकुर ने मौके प...