भभुआ, अगस्त 9 -- व्यवसायी को 28 जुलाई की शाम बदमाशों ने गोली मार किया था घायल बनारस में चल रहा था इलाज, तीनों बदमाश पकड़ाए थे हथियार के साथ (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सोनहन थाना क्षेत्र में 28 जुलाई की शाम लूटपाट के दौरान अपराधियों की गोली से घायल आभूषण व्यवसाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसका वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था, जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक स्वर्ण व्यवसायी युधिष्ठर सेठ सोनहन थाना क्षेत्र के कीरकला निवासी रामेश्वर साह का पुत्र था। सोनहन थानाध्यक्ष टिंकू कुमार ने इसकी पुष्टि की है। मालूम हो कि 28 जुलाई की शाम सात बजे पुसौली से आभूषण दुकान बंद कर लूना मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे दो सगे भाई भीम सेठ व युधिष्ठिर सेठ को मिरियां कनपरा जाने वाले रास्ते में पीपल के पेड़ के पास बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक दिय...