अलीगढ़, सितम्बर 26 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी थाना क्षेत्र कबाड़ बीनने वाले किशोर की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने बाल अपचारी को आगरा के बाल सुधार गृह भेज दिया। वहीं, शुक्रवार को किशोर का शव का पोस्टमार्टम हुआ, जिसमें गोली उसके गर्दन में घुसकर पीछे सर्वाइकल बोन में फंसी मिली। इससे सांस नली भी फट गई थी। मूलरूप से बिहार के भागलपुर जिले के सनोखर थाना क्षेत्र के कुशहा पोस्ट स्वायल निवासी 12 वर्षीय मिनसार पुत्र मुजीम (हाल निवासी फिरदौस नगर) गुरुवार दोपहर में अन्य बच्चों के साथ कबाड़ बीनने निकला था। बन्नादेवी क्षेत्र में आईटीआई चौकी के पास फैक्ट्री एरिया में किशोर ने एक तमंचा दिखाया, जो उसे कबाड़ में मिला था। उसमें जंग लगी हुई थी। 16 साल के बाल अपचारी ने उसे तमंचा दिखाने को कहा। इसे लेकर दोनों में खींचतान हुई। तभी गोली चल ग...