जयपुर, अप्रैल 23 -- जयपुर के मालवीय नगर के मॉडल टाउन में मातम पसरा है। यहां रहने वाले 33 वर्षीय नीरज उधवानी अपनी पत्नी आयुषी के साथ घूमने-फिरने की चाह में कश्मीर गए थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में नीरज की गोली लगने से मौत हो गई।आंखे हुईं नम बुधवार रात को 8:15 बजे जब इंडिगो की फ्लाइट से नीरज की पार्थिव देह जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची, तो वहां मौजूद हर आंख नम थी। उनके साथ उनकी पत्नी आयुषी, बड़े भाई किशोर और भाभी शुभी थीं। जैसे ही पार्थिव शरीर एयरपोर्ट से घर लाया गया, पूरा इलाका शोक में डूब गया। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 9 बजे किया जाएगा।राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि एयरपोर्ट पर उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, संसदीय कार्य मंत्री जोगार...