प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 6 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कौशाम्बी के युवक की गोली लगने से हुई मौत को लेकर सोमवार को परिजनों ने हत्या की आशंका की तहरीर सौंपी है। मंझनपुर थाना के बभनपुरा ऊनो निवासी रामअभिलाष पांडेय पुत्र भगवती प्रसाद ने दी गई तहरीर में बताया कि बीते दो अक्तूबर को उसका भतीजा शौर्य पांडेय लालगंज के पूरे नोती गांव में नंदलाल तिवारी के यहां रिश्तेदारी आया था। तीन अक्तूबर की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में भतीजे को गोली लग गई। रिश्तेदारों ने घायल शौर्य को प्रयागराज के सिविल लाइन में एक अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान शौर्य की मौत हो गई। परिजन शव लेकर गांव चले गए। मृतक का अंतिम संस्कार करने के बाद सोमवार को उसके चाचा लालगंज कोतवाली पहुंचे। पुलिस की दी गई तहरीर में उन्होंने कहा कि उसके भतीजे की गोली लगने से मौत संदिग्ध मामला...