महाराजगंज, अप्रैल 20 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल क्षेत्र के ग्राम ढेसो टोला रामनगर में शुक्रवार को संदिग्ध हालत में 14 वर्षीय किशोर की मौत गन शाट फायरिंग से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गन शॉट से मौत की पुष्टि होने के बाद मृतक बालक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन महिलाओं समेत दस आरोपितों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र व हत्या की धारा में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में जो बातें सामने आई है उसके मुताबिक कुशीनगर जिले का एक आरोपित गन लेकर आया था। कमरे में गन को देखने के चक्कर में फायरिंग हो गई। गोली लगने से बालक की मौत हो गई। मृतक जान मोहम्मद(12) अपने पिता शाबिर व मां सलीकुन निशा का इकलौता बेटा था। परिवार में दो बहनें भी हैं। जान मोहम्मद की मौत से परिजन बदहवास हैं। पिता शाबिर कुवैत में वाहन चलाता है। इकलौते बेटे की मौत की खब...