हाजीपुर, दिसम्बर 19 -- सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के बाजितपुर चकस्तुरी पंचायत के वार्ड संख्या-13 बाजितपुर डुमरी में गोली लगने से एक 27 वर्षीय युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। घायल युवक चंद्रशेखर प्रसाद के 27 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार उर्फ गुज्जर है। गोली लगने के बाद युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महनार में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेज दिया। बताया गया कि युवक को पेट में गोली लगी है। सदर अस्पताल जाने के बाद जब गोली नहीं निकली तो घायल युवक को चिकित्सक ने पीएमसीएच रेफर किया। जिससे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर घटना की सूचना पर सहदेई थाना की पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। युवक को गोली कैसे और किस गांव में लगी है यह स्पष्ट नहीं हुआ है। घटना को लेकर यह भी चर्चा है कि युवक ...