उन्नाव, मई 1 -- नवाबगंज। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के कोडरा गांव के बाहर खेत में बुधवार शाम संदिग्ध हालत में गोली लगने से युवक बेहोशी की हालत में खून से लथपथ पड़ा मिला। परिजनों ने उसे गम्भीर हालत में सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोडरा गांव के रहने वाले धीरज सिंह का सत्ताईस वर्षीय बेटा सुरेन्द्र गांव के बाहर स्थित अपने खेत पर गया था। बुधवार शाम तक वापस न आने पर परिजन उसकी तलाश में पहुंचे तो खून से लथपथ वह पड़ा मिला था। उसके पेट मे गोली लगी थी। परिजनों ने इलाज के लिए नवाबगंज सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे अजगैन कोतवाली प्रभारी सुरेश सिंह ने...