मैनपुरी, सितम्बर 10 -- थाना क्षेत्र के ग्राम पाल में छत पर सो रहे युवक की मौत के मामले ने पुलिस की उलझन बढ़ा दी है। परिवार के लोग और ग्रामीण कह रहे थे कि उसे चोरों ने गोली मारी। लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ने हैरान कर दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मृतक के पूरे शरीर में गोली के कहीं निशान ही नहीं मिले हैं। अब पुलिस ने इस मामले की नए सिरे से विवेचना शुरू कर दी है। बिछवां क्षेत्र के ग्राम पाल में 32 वर्षीय पुष्पेंद्र शाक्य पुत्र चरण सिंह शाक्य की मौत होने के बाद परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लाए थे। जहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में पुष्पेंद्र की मौत गोली लगने से नहीं हुई, इसकी पुष्टि हुई है। उसके सिर में चोट लगने से मौत होने की बात सामने आई है। हालांकि उसके शरीर और चेहरे पर बारूद के निशान मिले ह...