मथुरा, मई 24 -- 16 मई की प्रातः कोटवन निवासी बिजेन्द्र उर्फ ताला अपनी डयूटी समाप्त कर गांव लौट रहा था। जैसे ही उसकी बाइक गांव के कट पर पहुची। उसी दौरान सामने से आये दो अज्ञात बाइक सवारों ने तमंचे के बल पर उसकी बाइक को रुकवाकर उसके पेट में गोली मारकर फरार हो गए। गोली लगते ही युवक सड़क पर जा गिरा। अन्य राहगीरों एवं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंची। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए केडी हास्पिटल में भर्ती कराया था। जहां अगले ही दिन उसकी हालात में सुधार में न होते देख दिल्ली रेफर कर दिया गया था। परिजन उसे जयपुर ले गये। गुरुवार की देर रात्रि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। खबर लिखे जाने तक शव जयपुर से गांव नही पहुंचा था। मृतक के भाई राहुल की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में ...