अलीगढ़, जून 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एक माह पहले गोली लगने से घायल हुए हिस्ट्रीशीटर शिवम के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। भाजयुमो नेता के पक्ष की ओर से कराए गए मुकदमे में शिवम पर रंगदारी न देने पर हमला करने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक मई को गांधीपार्क क्षेत्र के दुबे के पड़ाव पर शास्त्री नगर निवासी हिस्ट्रीशीटर शिवम वाल्मीकि को गोली मारी गई थी। इस मामले में बारहद्वारी निवासी भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष यश गोयल व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। यश को पुलिस ने जेल भेजा था। वर्तमान में वह जमानत पर बाहर है। अब यश की मां अनीता गोयल की ओर से शिवम के अलावा शीशियापाड़ा निवासी अंकुश वाल्मीकि व विपिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें कहा है कि यश धनीपुर मंडी स्थित आढ़त चलाता था। आरोप है कि शिवम उसस...