मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के समस्तपुर गांव में बीते सोमवार को मारपीट और गोली लगने से घायल युवक विशाल कुमार ने थाने में मंगलवार को एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें गांव के ही अभय यादव समेत पांच को नामजद किया है। साथ ही बीस अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया है। पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि वह 21 जुलाई के दोपहर करीब पौने तीन बजे वह अपने दरवाजे पर बैठा था। इस बीच गांव का ही अभय यादव अपने अन्य सहयोगियों के साथ उसके दरवाजे पर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान फायरिंग भी की गई। गोली उसके पैर में लगी। इससे वह जख्मी हो गया। घटना के बाद जाते समय आरोपितों ने थाने में शिकायत करने पर घर से उठा लेने की धमकी भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...