संभल, नवम्बर 8 -- थाना क्षेत्र के नगला डुमायल गांव में बीती गुरुवार रात एक युवक को गोली लगने से सनसनी फैल गई। घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल उसकी स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है। गांव नगला डुमायल निवासी मुनीश कुमार पुत्र सरबन सिंह बीती रात करीब नौ बजे अपनी गाड़ी से नोएडा जा रहा था, तभी अचानक गोली लगने से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में उसे जुनावई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वर्तमान में मुनीश का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है, और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए। हालांकि, अब तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर दर्ज नहीं कराई गई है। घायल के पिता सरबन स...