अमरोहा, मार्च 20 -- नौगावां सादात थाना पुलिस ने मंगलवार को गोली लगने से घायल युवक को उसके साथी समेत गिरफ्तार किया। तीनों का गांव के अड्डे पर एक दुकान में लूटपाट करने का इरादा था। अंटी से तमंचा निकालते समय ट्रिगर दबने से फायर हो गया था। गोली खुद युवक को लग गई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है। मंगलवार दोपहर नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव अपरौला अड्डे पर बाइक सवार एक युवक अंटी से तमंचा निकाल रहा था। उसी समय गोली लगने से वह घायल हो गया था। युवक के हाथ की दो उंगली वहीं कट कर गिर गई थीं। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश शुरू की थी। मंगलवार को हुई इस घटना के करीब आधा घंटा बाद क्षेत्र के गांव नालू खुर्द निवासी जुनैद ने डायल-112 पर काल कर सूचना दी कि उसके दोस्त को बदमाशों ने गो...