खगडि़या, नवम्बर 11 -- खगड़िया । नगर संवाददाता शहर के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज पर गत 13 अगस्त को बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी में जख्मी प्रॉपर्टी डीलर की इलाज के दौरान रविवार की रात मौत हो गई। मृत प्रोपर्टी डीलर शहर के सन्हौली के वार्ड संख्या 27 के रहने वाले उमेश चौधरी के पुत्र नीरज कुमार उर्फ बुलबुल बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गत 13 अगस्त क ो मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रोपर्टी डीलर को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी। गोली जबड़ा में लगी थी। उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया था। घटना के बाद इस मामले में पुलिस ने पहले मुख्य आरोपी समेत शूटर व लाइनर को गिरफ्तार कर लिया था। इलाज के दौरान उसकीतबीयत में सुधार नहीं हो पा रही थी। वहीं...