बेगुसराय, अप्रैल 10 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। गोली लगे युवक पांच किलोमीटर बाइक चलाकर अपनी और साथी को लेकर चिल्हाय पहुंचे। इससे लूटपाट की घटना नहीं होने दी। पकठौल कौआ टांड पुल के समीप बुधवार की शाम बदमाशों द्वारा सीएसपी संचालक पर गोली चलाकर जानलेवा हमला किया। इसमें सीएसपी संचालक अजय कुमार तांती और भरत चौरसिया बाल बाल बचे। दोनों का इलाज बेगूसराय में किया जा रहा है। गोलील गने के बाद लगभग पांच किलोमीटर तक बाइक चलाते हुए वह चिल्हाय पुल पर दोनों बाइक सवार पहुंचे। वहां ग्रामीणों की मदद से उसे इलाज के लिए भेजा गया। ग्रामीणों द्वारा तुरंत पुलिस को फोन किया गया। पुलिस तत्पड़ता दिखाते हुए घटनास्थल और चिल्हाय पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि अब तक दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार बाइक सवार सीएसप...