आजमगढ़, दिसम्बर 3 -- आजमगढ़, संवाददता। कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा के पास रविवार को संदिग्धावस्था में युवक को गोली लगने की घटना में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाया है। इस संबंध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा के पास रविवार की सुबह एक युवक संदिग्धावस्था में गोली लगने से घायल हो गया था। पुलिस ने पहले मुठभेड़ में गोली लगने की बात कही थी। दूसरे दिन पुलिस मुठभेड़ की बात से मुकर गई थी। सोमवार को एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि घायल परवेज निवासी पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर ने स्वयं को दुर्घटना में घायल होने की सूचना दी थी। डायल 112 और एंबुलेंस की टीम ने उसे अस्पताल पहुंचाया था। कंधरापुर थानाध्यक्ष की जांच में पता चला कि उसे गोली ...