भभुआ, जून 30 -- आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर किया एक राइफल, सात गोली व दो खोखा बरामद थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार आरोपितों की मेडिकल जांच कराते हुए भिजवाया जेल (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के उजारी सिकठी गांव में संपत्ती बंटवारा के दौरान नेयाज अहमद खां की गोली मार की गई हत्या के मामले में नौ आरोपितों के खिलाफ नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कर एक महिला सहित आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर आठ एमएम की एक राइफल, सात गोली व दो खोखा बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों में उजारी सिकठी के अलाउद्दीन खां के पुत्र अशफाक अहमद, सरफराज अहमद, नेहाल खां, इरशाद अहमद खां, इरशाद अहमद खां के पुत्र ऐनाम खां, सरफराज अहमद खां के पुत्र आसिफ खां, अशरफ अहमद खां के पुत्र तनवीर खां व ऐनाम खां की पत्नी न...