नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत से पाकिस्तानियों को तुरंत वापस जाने का आदेश दे दिया गया था। आंकड़ों के मुताबिक अटारी-वाघा बॉर्डर से बीते 5 दिनों में ही कम से कम 627 पाकिस्तानी भारत छोड़ चुके हैं। इनमें 9 डिप्लौमैट और अधिकारी भी शामिल हैं। बता दें कि सरकार ने शॉर्ट टर्म वीजा होल्डर्स की 12 कैटिगरी के लोगों को तत्काल पाकिस्तान लौटने का आदेश जारी किया था। रविवार को ही सरकार की तरफ से दी गई समय सीमा खत्म हो गई है। भारत छोड़ते समय कई पाकिस्तानी भावुक हो गए। बालासोर जिले में चार साल की उम्र से रहने वाली 72 साल की रजिया सुल्ताना ने कहा, हमने कुछ गलत किया है तो गोली मार दो लेकिन देश से निकालकर ना फेंको। रजिया सुल्ताना को भी देश छोड़ने का नोटिस मिला है। रजिया किडनी की समस्या से जूझ रही हैं और 10 मई को भुवनेश्वर में उनका म...