हाजीपुर, जुलाई 9 -- महनार,संवाद सूत्र। महनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत लावापुर नारायण पंचायत के मूसापुर में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या के मामले में पुत्र के बयान पर तीन नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। महनार थानाध्यक्ष वेदानन्द सिंह ने बताया कि घटना को लेकर थाना में कांड संख्या 265/25 दर्ज किया गया है। बताया गया कि मृतक सुरेंद्र झा के पुत्र, पटना के जक्कनपुर निवासी नितेश कुमार के लिखित बयान पर मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें बताया गया है कि पंचायती के लिए चंदमोहन झा ने फोन करके उनके पिता को बुलाया था। प्रफुल्ल झा के दरवाजे पर जब उनके पिता थे, उस समय प्रशांत झा उर्फ सरदार जी पिता हरवेश्वर झा, लावापुर महनार निवासी, रोहित उर्फ कारी पिता चंडी ठाकुर, गंगा ब्रिज थाना के जढ़ुआ निवासी एवं दिलीप झा बात करने के बहाने ...