रामपुर, अगस्त 19 -- शराब की दुकान पर पकोड़ी का ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद मे गोली मारने के मामलें में पुलिस ने आरोपी प्रधान पति के पुत्र सहित तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर गोली मारने मे प्रयुक्त तमंचा डंडा व बेल्ट बरामद कर न्यायालय में पेश किया है। जहां से न्यायालय ने तीनों नामजद आरोपियों को को जेल भेजा है। जबकि नामजद एक अन्य आरोपी की तलाश मे दबिश दे रही है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मड़ेयान भज्जन उर्फ़ पस्तौर निवासी ब्रजकिशोर प कल्लू सिंह गांव शिवपुरी मे शराब की दुकान के पास पकोड़ी का ठेला लगाता है। जिसको लेकर ग्राम प्रधान पति नेतराम उससे रंजिश रखता है। शराब की दुकान भी प्रधान पति नेतराम की है। प्रधान पति द्वारा उसे अपना ठेला हटाने के लिए कई बार धमकी भी दी गई थी। पांच दिन पूर्व 14 अगस्त की शाम को प्रधान पति नेतराम, सुरेश, राकेश, राज कुमा...