नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार की दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 24 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है, ऐसा अंदेशा जताया गया है। इस हमले में कर्नाटक के शिवमोगा जिले के एक कारोबारी पर्यटक मंजूनाथ राव की भी मौत हो गई। मंजूनाथ अपनी पत्नी पल्लवी और अपने छोटे बेटे के साथ घाटी में घूमने गए थे। पल्लवी ने उस भयानक मंजर और दर्दनाक आपबीती को बताते हुए कहा कि आतंकी हिन्दुओं की पहचान कर गोली मार रहे थे। बकौल पल्लवी, जब आतंकियों ने उसके पति को गोली मारी तो उसने आतंकियों से खुद को भी मारने को कहा लेकिन आतंकियों ने कहा कि तुम्हें नहीं मारूंगा, जाओ मोदी को बता देना। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पल्लवी ने कहा, "हम तीनों (मैं, मेरे पति और हमारा बेटा) कश्मीर आए थे। मुझे लगता है कि दोपहर करीब 1.30 बजे हमला...