नाथनगर, दिसम्बर 27 -- बिहार के भागलपुर में तीन दिन से लापता बुनकर अभिषेक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका सिर और पैर काटकर शव को नदी में फेंक दिया गया। शुक्रवार की देर शाम राघोपुर पंचायत की शाहपुर पुलिया के पास से उसका शव बरामद किया गया। हत्यारों ने आरी से उसके शरीर के तीन टुकड़े कर दिया। मृतक का बोरी में बंद शव बरामद किया गया। पुलिस ने वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें राधे और ऋतिक शामिल हैं। दोनों मिर्जापुर के रहने वाले हैं। अभिषेक मूल रूप से कहलगांव का रहने वाला था। नाथनगर में वह चंपानगर के मसकन बरारी में अपने मामा के घर रहता था। 23 दिसंबर को वह लापता हुआ था। अगले ही दिन परिजनों ने नाथनगर थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शव मिलने की सूचना पर सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार और नाथनगर थानेदार मौके पर पहु...