कटिहार, जुलाई 7 -- कटिहार। नगर थाना क्षेत्र के बालू टोला फसिया में बीती रात गोली मारकर बदमाशों के द्वारा किए गए जख्मी युवक का ऑपरेशन पूर्णिया स्थित निजी अस्पताल में किया गया। अस्पताल में जख्मी युवक सोनू पासवान का ऑपरेशन किया गया। इसके बाद छाती के अंदर फंसे गए गोली को बाहर निकाला गया। घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी के पिता के बयान के आधार पर आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इधर घटना के बाद भी गोली मारने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिवार और मोहल्ले के लोग काफी आक्रोशित और दहशत में है। जख्मी सोनू पासवान के पिता शंकर पासवान का कहना है कि उनका पुत्र शनिवार की रात करीब 9 और 10 बजे के आसपास खाना खाकर घर से बाहर निकल कर सोने के लिए बगल के घर में जा रहे थे। इसी बीच अचानक बुलेट पर स...