हरिद्वार, जून 3 -- खड़खड़ी क्षेत्र में होटल संचालक को गोली मारने वाले हमलावरों के खिलाफ पिता ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस में आरोपियों की खोजबीन कर रही है। दावा है कि जल्द ही तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल का ऑपरेशन किया गया है और अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। अरुण निवासी गांव सांपला जिला रोहतक हरियाणा उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में होटल का संचालन करता है। सोमवार की शाम वह अपने साथियों के साथ कैलाश गली के बाहर खड़ा था। तभी तीन बाइक सवार बदमाशों ने आकर उस पर फायरिंग कर दी थी। दो गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। भूमानंद हॉस्पिटल ले जाने पर उसे जॉली ग्रांट हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। जहां उसका ऑपरेशन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...