गोरखपुर, अक्टूबर 30 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र के सिहोरवा बाजार से अपने गांव प्रतापपुर लौट रहे एक युवक पर बाइक सवार दो युवकों ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली युवक के कंधे के नीचे पीठ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से फायर में प्रयुक्त देशी तमंचा बरामद किया। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। घटना मंगलवार शाम लगभग चार बजे की है। घायल युवक की मां सुमित्रा देवी पत्नी विरेंद्र सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके बेटे राजनीति सिंह पर दो बाइक सवार युवकों ने पीछे से फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। सूचना पर जब वह मौके पर पहुंचीं तो आसपास के लोगों ने बताया कि वारदात के बाद हमलावर भाग निक...