गाजीपुर, मई 8 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर ही मामूली विवाद में पूर्व प्रधान के पोते को गोली मारने के मुख्य आरोपी युवक सहित दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बहरियाबाद रोड से मुख्य आरोपी साहिल यादव व अजय को पकड़ लिया और कोतवाली ले आई। वहीं दूसरे आरोपी व घायल अनिल यादव उर्फ सिपाही को पुलिस ने अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद पुलिस ने गोली मारने में प्रयुक्त अवैध असलहा भी बरामद कर लिया है। बता दें कि थाना क्षेत्र के मैनपुर गांव के पूर्व ग्राम प्रधान माधव यादव के पोते सुगम यादव व लूढ़ीपुर के पूर्व ग्राम प्रधान शिवपूजन यादव के पोते साहिल उर्फ अजय यादव के बीच दो दिनों पूर्व ताड़ी पीने के दौरान विवाद हुआ था। जिसके बाद बुधवार को सुगम के बड़े भ...