हापुड़, अगस्त 20 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में स्वर्ग आश्रम रोड पर वकालत कर रहे युवक को गोली माकर घायल करने वाले आरोपियों को पुलिस 24 घंटे बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। वहीं घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के नेता समेत समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले की पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला त्यागी नगर निवासी अतुल त्यागी सोमवार शाम वह स्कूटी से वासू गार्डन के पास एक जिम में गया था। वहां से घर लौटते समय एक बाइक पर सवार हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक गोली उसकी कूल्हे के पास लगी और वह घायल हो गया था। गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों में अफरा-...