देवरिया, नवम्बर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता शहर के चटनी गढ़ही के समीप बुधवार की देर शाम मोबाइल दुकानदार को मारी गई गोली मारने के मामले में पुलिस ने पांच नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी पुलिस लगातार दबिश दे रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारी जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रहे हैं। शहर के देवरिया खास के रहने वाले राहुल चौरसिया (29) पुत्र विजय चौरसिया चटनी गढ़ही के पास मोबाइल की दुकान चलाते हैं। उनके यहां बुधवार की शाम बाइक सवार बदमाश पहुंचे और मोबाइल की मरम्मत कराई। जब राहुल ने मरम्मत का 1100 रुपये की मांग की तो बाइक सवार बदमाशों ने उनके ऊपर फायर झोंक दिया। गोली राहुल के हाथ व कमर में जाकर लगी। इस मामले में पुलिस ने राहुल के...