लखीमपुरखीरी, नवम्बर 11 -- ढखेरवा, संवाददाता। पढुआ थाना के बिहारी पुरवा मजरा प्रमोधापुर में रविवार शाम बाइक सवार युवक पर चलाई गई गोली के मामले में घायल के परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने नामजद किये गए लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच सुरु कर दी है। रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे बिहारी पुरवा गांव निवासी भानू प्रताप यादव बाइक से अपने घर जा रहा था। भानू के मुताबिक गांव के बाहर कुछ लोगों उसे रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि मारपीट के बाद हमलावरों ने गोली चला दी जो भानू यादव के पैर के ऊपरी हिस्से में लगी। गोली लगने से घायल हुए भानू को परिजन सीएचसी रमियाबेहड़ ले गए, जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सोमवार को भानू के परिजन पढुआ थाने पहुंचे और आर...