हाजीपुर, जुलाई 18 -- लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज थाना क्षेत्र के एतवारपुर गांव के युवक अभिषेक कुमार उर्फ लोहवा को बीते 13 जुलाई के अपराह्न करीब तीन बजे मारे गए गोली मामले में पुलिस को दिए गए फर्द बयान के आधार पर चार अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया। उक्त युवक को लालगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के समीप एक पल्सर बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। युवक के परिजनों ने आनन-फानन में उसे हाजीपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। इलाज के दौरान युवक ने पुलिस को फर्द बयान देकर लालगंज थाना में चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। पुलिस को दिए गए फर्द बयान में युवक ने कहा है की 13 जुलाई को अपराह्न करीब तीन बजे वह अपने घर एतवारपुर से लालगंज बाजार जा रहा था। इसी दौरान पुरानी पोस्ट ऑफिस ...