हाजीपुर, फरवरी 26 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज स्थित निषाद गली में बीते रविवार की रात बाइक सवार अपराधियों द्वारा तेल, डालडा के थोक विक्रेता को गोली मारने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस घायल के फर्द बयान के आधार पर चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की पहेचान करने में जुटी है। पुलिस को दिए बयान में घायल व्यवसायी ने छह लाख रुपये लूटने की बात बताया है। पुलिस के समक्ष दिए बयान में घायल व्यवसायी हथसारगंज निवासी गोपाल कृष्ण ने बताया है कि रविवार की देर शाम वह गुदरी बाजार से दुकान बंद कर अपने भाई एवं एवं सहयोगी के साथ घर लौट रहा था। उसी समय अपराधियों ने गोली मारकर 6 लाख रुपए लूट लिया है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घायल के बयान पर चार अज्ञात बदमाश के व...