सीतामढ़ी, जुलाई 23 -- सीतामढ़ी। रीगा थाना क्षेत्र भवदेपुर वार्ड 1 के युवक को नेपाल के लंगूर खोला में गोली मार हत्या की गयी। साथ ही उसपर चाकू से भी कई वार किया गया। मंगलवार को उसका शव भाई नेपाल पुलिस से रिसिव कर भवदेपुर वार्ड 1 स्थित घर लेकर आया। शव के गांव पहुंचते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिवार को रो-रोकर बूरा हाल था। आस पड़ोस के लोग उसे ढ़ाढस बंधा रहे थे। परिजन ने बताया कि पंकज ऑटो चलाता था। मृतक के भाई रंजीत कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना पर हमलोग नेपाल के सिंधुली गए। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस से शव बरामद किया। रंजीत ने बताया कि हत्या मामले में बयान के आधार पर सिंधुली जिला पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जिसमें अवनीश कुमार दास व अन्य को आरोपी किया है। मृतक के भाई ने बताया कि भाई पंकज कुमार अपने दोस्तों के साथ न...